पत्नी की हत्या कर भागे हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस ने रुद्रपुर में दी दबिश
रुद्रपुर, अमृत विचार। सीमावर्ती गांव डिबडिबा में शाति अपराधी द्वारा पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। मगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या के मामले में हल्द्वानी …
रुद्रपुर, अमृत विचार। सीमावर्ती गांव डिबडिबा में शाति अपराधी द्वारा पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। मगर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। बताया जा रहा है कि आरोपी हत्या के मामले में हल्द्वानी जेल में बंद था और डेढ़ माह पहले ही पैरोल पर छूट कर आया था। यूपी और रुद्रपुर पुलिस सरगर्मी से अपराधी की तालाश कर रही है।
बताते चलें कि रुद्रपुर सीमा के बेहद नजदीक स्थित गांव डिबडिबा का रहने वाला शातिर अपराधी जयदीप सिंह विर्क ग्राम प्रधान हरपाल की हत्या एवं रुद्रपुर में हुए एक गोलीकांड प्रकरण में हल्द्वानी उप कारागार में बंद था। डेढ़ माह पहले ही हत्यारोपी पैराल पर छूटा था। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर जयदीप सोमवार की देर रात को अपने गांव डिबडिबा पहुंचा और किसी बात को लेकर उसका पत्नी मंदीप कौर से विवाद हो गया। जिसके बाद जयदीप ने अपनी पत्नी पर तमंचे से गोलियां दाग दीं। तीन गोली लगने के बाद मंदीप जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़। मगर आरोपी जयदीप तब तक मौके से फरार हो चुका था। सूचना मिलने पर बिलासपुर यूपी पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। चूंकि वारदात रुद्रपुर के सीमावर्ती गांव की है। तो ऐसे में माना जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर के रुद्रपुर के बदमाश प्रवृति के लोगों से भी संपर्क हैं। जिसको लेकर बिलासपुर और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की एक टीम ने शहर के कई संदिग्ध ठिकानों पर दंबिश दी।
मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि जयदीप जरायम की दुनियां में नाम कामना चाहता है। यहीं कारण है कि हाईप्रोफाइल प्रधान मर्डर के बाद पंजाब में कई संगीन वारदातों में उसका नाम सामने आया था। ऐसे में ऊधमसिंह नगर पुलिस जयदीप के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।
एसपी क्राइम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर जयदीप एक पेशेवर अपराधी है। जिसके खिलाफ रुद्रपुर में एक मुकदमा पंजीकृत है। वहीं जिले का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की हरसंभव मदद की जाएगी। वहीं आरोपी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी।
