कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की सभी तैयारियों पूरी: मधुसूदन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांग्रेस के चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पत्रकारों के समक्ष मतपेटियों और मत पत्रों के नमूने को दिखाया। उनका कहना था …

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांग्रेस के चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पत्रकारों के समक्ष मतपेटियों और मत पत्रों के नमूने को दिखाया। उनका कहना था कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मतदान किस तरह से होना है इसका नमूना 15 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – हाईकोर्ट ने इकबालपुर झड़प की जांच के लिए एसआईटी जांच का दिया आदेश

उन्होंने बताया “मतपेटियों पर नम्बर पड़े हुए हैं। खाली मतपेटियां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालयों में भेजने से पहले चुनाव एजेंटों के समक्ष उनको सील किया जाएगा। सील बक्सों की सील पट्टियों पर तीन एजेंटों के हस्ताक्षर होंगे। सील पट्टी पर कांग्रेस चुनाव 2022 लिखा होगा और पट्टी को खोला नहीं जा सकता है, इसे सिर्फ छुरी से काटा जा सकता है।

वोटर की अंगुली पर वोट देते समय मार्कर लगाया जाएगा और अंगुली पर लगा मार्कर का निशान छूटेगा नहीं।” श्री मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव पारदर्शी तरीके से और गुप्त मतदान के जरिए होंगे। इसकी प्रक्रिया में किसी को कोई शंका नहीं रहे इसलिए मतदान से संबंधित सारे बाक्स, बैलेट पेपर आदि का मीडिया के सामने सबके लिए प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है।

ये भी पढ़ें – IGNCA: अकादमिक सहयोग के लिये मंगोलिया की संस्थाओं के साथ समझौता पर किए हस्ताक्षर 

संबंधित समाचार