टनकपुर: बैंक प्रबंधक ने लगाया जांच प्रभावित करने की नीयत से अटैचमेंट का आरोप
टनकपुर, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक बनबसा शाखा में कार्यरत शाखा प्रबंधक पुष्पा यादव को लोहाघाट अटैच किए जाने का मामला अब खासा तूल पकड़ने लगा है। बैंक की बनबसा शाखा में लाखों के फर्जीवाड़े को उजागर करने वाली शाखा प्रबंधक पुष्पा को लोहाघाट संबद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं। पुष्पा यादव ने …
टनकपुर, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक बनबसा शाखा में कार्यरत शाखा प्रबंधक पुष्पा यादव को लोहाघाट अटैच किए जाने का मामला अब खासा तूल पकड़ने लगा है। बैंक की बनबसा शाखा में लाखों के फर्जीवाड़े को उजागर करने वाली शाखा प्रबंधक पुष्पा को लोहाघाट संबद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं। पुष्पा यादव ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए इंटरनेट मीडिया में फोस्ट डाली थी। जिसमें लिखा था कि मुझे फांसी लगा दो, या फिर मैं अपनी मां और बच्चों के साथ शारदा नदी में समा जाऊं।
बताया जाता है कि वर्ष 2019 में कुछ लोगों ने फैडरेशन के नाम पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की अनुमति लिए बगैर लाखों रुपये का कर्ज जिला सहकारी बैंक से ले लिया। लंबा समय बीतने के बाद भी लोन की रकम जमा नहीं हुई। इस पर बैंक ने संबंधित महिलाओं को नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने से महिलाओं ने लोन की रकम जमा करने की बात कहते हुए सीएम कैंप कार्यालय के बाहर आंदोलन भी शुरू कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस बीच यहां तैनात शाखा प्रबंधक पुष्पा यादव को लोहाघाट अटैच कर दिया गया है। अटैचमेंट के आदेश मिलने के बाद मानसिक रूप से आहत बैंक प्रबंधक पुष्पा यादव ने फेसबुक में पोस्ट डाली है। उनका कहना है कि फर्जीवाड़े की जांच के बीच राजनीतिक और विभागीय दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि उनके घर में बूढ़ी मां और दो बच्चे हैं इस हालत में लोहाघाट में काम करना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है।
इधर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक की ओर से जारी एक अन्य आदेश में उस शाखा प्रबंधक को फिर से बनबसा शाखा में अटैच कर दिया गया है, जिनके कार्यकाल में जिला सहकारी बैंक बनबसा से लाखों रुपये का कर्ज फैडरेशन को दिया गया। ये शाखा प्रबंधक फिलहाल पिथौरागढ़ जिले की जाजरदेवल शाखा में कार्यरत हैं। विभाग की इस कार्यवाही से समूह की महिलाओं में भी आक्रोश पैदा हो गया है। बहरहाल ये मामला क्षेत्र में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
वर्जन-जांच प्रभावित न हो जिसको लेकर शाखा प्रबंधक पुष्पा यादव को लोहाघाट अटैच किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-एलएन भट्ट, महाप्रबंधक सहकारी बैंक पिथौरागढ़
