मुरादाबाद : 50 हजार के ईनामी जफर समेत 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा
मुरादाबाद, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह कमालपुरी तिराहे पर थे। मुखबिर से पता चला कि 50 हजार का ईनामी अभियुक्त जफर सफेद रंग की कार में सवार होकर सुरजननगर से जसपुर की ओर जा रहा है। एसओजी टीम के प्रभारी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह कमालपुरी तिराहे पर थे। मुखबिर से पता चला कि 50 हजार का ईनामी अभियुक्त जफर सफेद रंग की कार में सवार होकर सुरजननगर से जसपुर की ओर जा रहा है। एसओजी टीम के प्रभारी रविन्द्र सिंह की मदद से जसपुर मोड़ पर थाना प्रभारी ने घेरेबंदी की।
करीब पौने छह बजे एक सफेद कार दिखी। पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की। जफर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। गोली एसओजी के सिपाही दीपक के हाथ में लगी। घायल कांस्टेबल को अस्पताल भेजने के बाद मुरादाबाद पुलिस फरार हो रहे जफर का पीछा करने लगी। शाम करीब छह बजे जफर उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर गाँव पहुंची।
भागते हुए वह एक मकान में घुस गया। जफर व उसके एक साथी का पीछा करते पुलिस कर्मी मकान में घुसे। जफर व उसके साथियों ने दरवाजा बंद करते हुए पुलिस पर पथराव व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों को घायल करने के बाद हमलावरों ने एसओजी टीम की तीन सरकारी पिस्टल लूट ली। जान से मारने की नियत से पुलिस को निशाना बनाकर फायर झोंकना शुरू कर दिया। एसओजी के सिपाही शिव कुमार उर्फ सोनू के पैर में गोली लगी। सिपाही के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया।
एसओजी के ही सिपाही राहुल के पैर में भी गोली लगी। कुछ गोलियां पुलिस कर्मियों को छूकर निकल गईं। फायरिंग में एसओजी के सिपाही सुमित राठी व कांस्टेबल संगम कसाना भी घायल हुए। बंधक बनाकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया। पुलिस की सरकारी गाड़ी में 30 – 35 अज्ञात हमलावरों ने तोड़ फोड़ करते हुए आग लगा दी। स्थानीय पुलिस की मदद से ठाकुरद्वारा व एसओजी जवानों की जान बची।
पूछताछ में पता चला कि जिस मकान में छिपकर बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाया वह जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख भूल्लर का आवास है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने खनन माफिया जफर समेत उसके 30-35 साथियों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या के प्रयास, डकैती, लूटपाट, सरकारी कार्य में बाधा डालने व आगजनी करने के आरोप में अभियोग दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बेसहारा के घर में कूलर पंखे का इस्तेमाल, एसी के लोड का लगाया जुर्माना
