हल्द्वानी: 12 से 19 अक्टूबर तक लालकुआं-काशीपुर व काठगोदाम-मुरादाबाद ट्रेन निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं व काशीपुर के बीच रेलवे प्रशासन निर्माण कार्य करवा रहा है। इसको देखते हुए 12 से 19 अक्टूबर तक दो पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशनों को भी बदला है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लालकुआं-काशीपुर व काठगोदाम-मुरादाबाद …

हल्द्वानी, अमृत विचार। लालकुआं व काशीपुर के बीच रेलवे प्रशासन निर्माण कार्य करवा रहा है। इसको देखते हुए 12 से 19 अक्टूबर तक दो पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशनों को भी बदला है।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लालकुआं-काशीपुर व काठगोदाम-मुरादाबाद ट्रेन 12 से 19 तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 14 अक्टूबर को रामनगर से चलने वाली रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन से, 13, 15 एवं 17 अक्टूबर को रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन से चलाई जाएगी।

18 अक्टूबर को लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस काशीपुर स्टेशन से व 15 अक्टूबर को लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस काशीपुर स्टेशन से चलायी जाएगी। इसके अलावा काशीपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी बाजपुर स्टेशन से, बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन से, अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस काशीपुर स्टेशन और आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस बाजपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

फेस्टिवल सीजन में दिल्ली लखनऊ रूट की ज्यादातर ट्रेनें पैक हो चुकी हैं। दीपावली पर बाघ एक्सप्रेस में रिग्रेट शो करने लगा है। लंबी रूट के यात्रियों ने महीनों पहले रिजर्वेशन करा लिए थे। ऐसे में अब बसों को ही सहारा है।

संबंधित समाचार