मथुरा: लंपी के बाद अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर का कहर, 50 सुअरों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फरह, अमृच विचार। पशुओं में अभी लंपी वायरस का कहर रुका भी नहीं है कि अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने अपने पैर पसार लिए हैं। परखम गांव में पिछले चार दिन के अंदर करीब 50 सुअरों की मौत हो चुकी है। जिससे पशु पालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ये भी पढ़ें- मथुरा: …

फरह, अमृच विचार पशुओं में अभी लंपी वायरस का कहर रुका भी नहीं है कि अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने अपने पैर पसार लिए हैं। परखम गांव में पिछले चार दिन के अंदर करीब 50 सुअरों की मौत हो चुकी है। जिससे पशु पालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन, संयुक्त परिवार में रहने के बताए फायदे

अभी तक गौ वंशो में लंपी के कहर से पशु पालक भयभीत थे लेकिन अब अफ्रीकन स्वाइन फीवर के कहर के कारण पशुपालकों में हडक़ंप मच गया है। फरह क्षेत्र के गांव परखम में असर्फी, भूरी, सूरज, राकेश,  कालीचरन, गब्बर सिंह, सूरज, सत्तो, आकाश, सूरज, बदन सिंह, दयालू, प्रमोद, सुनील, ललुआ और विकाश वाल्मीक के तीन-चार दिन में 50 सूअरों की मौत हो गई है।

पशुपालकों का कहना है लगभग अभी तक चार दर्जन से अधिक सुअरों की मौत हो गई है. सूअरों को बहुत तेज बुखार आता है, वे नीले पड़ जाते हैं, मुंह से झाग आता है और कुछ ही देर में मौत हो जाती है। सूअरों की मौत के कारण उनको आर्थिक नुकसान हुआ है। हम अपने परिवार का पालन पोषण सूअरों को पालकर ही करते हैं। सुअरों की मौत की सूचना के बाद गत दिवस पशु अधिकारी डॉ0 प्रभा कटियार अपनी टीम के साथ परखम पहुँची।

डॉ प्रभा कटियार ने बताया कि परखम गांव में करीब 50 सुअरों की अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मौत होना प्रतीत हो रहा है। लगातर निगरानी की जा रही है और सेनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है। भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कन्फर्म हो पायेगा।

ये भी पढ़ें- मथुरा: संग्राम स्वांग का हुआ आयोजन, दूर दराज से आए सैकड़ों लोगों ने लिया आनंद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी