अंडरगारमेंट में 17 लाख का सोना छुपाकर ला रही थी महिला, कस्टम विभाग ने किया अरेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बैंगलुरु। बैंगलुरु के कस्टम डिपार्टमेंट के अफसरों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां उन्होंने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर ब्रा की पैडिंग में 17.5 लाख रुपये का सोना ले जा रही एक महिला को अरेस्ट कर लिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बेंगलुरु सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने …

बैंगलुरु। बैंगलुरु के कस्टम डिपार्टमेंट के अफसरों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां उन्होंने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर ब्रा की पैडिंग में 17.5 लाख रुपये का सोना ले जा रही एक महिला को अरेस्ट कर लिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बेंगलुरु सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने कहा कि महिला 8 अक्टूबर को दुबई से आई थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 3 स्थित बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

पैसेंजर प्रोफाइलिंग के दौरान हुआ शक
रिपोर्टस के मुताबिक, उक्त महिला दुबई की फ्लाइट से यहां एयरपोर्ट पर उतरकर बाहर आई। इसके बाद उनकी पैसेंजर प्रोफाइलिंग होनी थी। पैसेंजेर प्रोफाइलिंग करने वाले अधिकारियों ने महिला का रुख कुछ अजीब देखा। उसे गौर से देखा गया तो वह तनाव में नजर आ रही थी। महिला ने अफसरों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद अधिकारियों का शक पूरी तरह गहरा गया। अफसरों को उसकी ब्रा भी अजीब लगी।

महिला स्टाफ को बुलाकर की गई चेकिंग
इसके बाद महिला स्टाफ को बुलाया गया और उन्होंने उसकी ब्रा को खुलवाकर उसे चेक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। चेकिंग करने पर उन्हें महिला की ब्रा की पैडिंग के अंदर 17 लाख 53 हजार 630 रुपये का सोना मिला। हवाई अड्डे के एक वीडियो में अधिकारियों को पैडिंग में डाले गए सोने के पेस्ट को खोजने के लिए ब्रा को खोलते हुए दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में SC से अजय मिश्रा टेनी को बड़ा झटका, ट्रांसफर की याचिका खारिज

संबंधित समाचार