परिवार ने पूरी की तमन्ना, अंतिम संस्कार से पहले वैशाली की आंखें की गईं दान
भोपाल। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और ससुराल सिमर का में काम कर चुकीं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर को कथित तौर आत्म हत्या कर कर ली थीं। आत्महत्या मामले में तहरीर दर्ज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है। इस बीच बीते रविवार को वैशाली का अंतिम …
भोपाल। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और ससुराल सिमर का में काम कर चुकीं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर को कथित तौर आत्म हत्या कर कर ली थीं। आत्महत्या मामले में तहरीर दर्ज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है। इस बीच बीते रविवार को वैशाली का अंतिम संस्कार किया गया। खबरों के मुताबिक अंतिम संस्कार के पहले वैशाली के परिजनों एक्ट्रेस की आंखें दान कीं।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16 को मिला नया होस्ट, सलमान करेंगे रेस्ट
मरने के बाद आंखे दान करना चाहती थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर मरने के बाद आंखें दान करना चाहती थी। यह बात एक्ट्रेस की चचेरी बहन ने इंटरव्यू में इस संबंध में खुलासा किया था कि वैशाली की इच्छा थी कि मरने के बाद वह अपनी आंखे दान करेंगीं। एक्ट्रेस की चचेरी बहन न बताया कि वैशाली अपनी आंखों से बहुत प्यार करती थीं और हमेशा कहती थीं कि वह मरने के बाद अपनी आंखे दान करना चाहेंगी। इस बारे में उन्होंने अपनी मां को भी बताया था।
ये भी पढ़ें:-Indian Cinema की 10 सबसे बेहतरीन Movies, List जारी