मुरादाबाद: वेलकम स्मार्ट सिटी के प्लेटफार्म की टाइल्स टूटी होने व मिट्टी जमा होने पर नगर आयुक्त भड़के

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर आयुक्त संजय चौहान ने शनिवार को शहर में निरीक्षण किया। वेलकम स्मार्ट सिटी के प्लेटफार्म की टाइल्स टूटी और उस पर मिट्टी जमने पर कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर मुख्य अभियंता दिनेश सचान और सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए तत्काल काम शुरू कराकर टाइल्स की मरम्मत और प्लेटफार्म की सफाई …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर आयुक्त संजय चौहान ने शनिवार को शहर में निरीक्षण किया। वेलकम स्मार्ट सिटी के प्लेटफार्म की टाइल्स टूटी और उस पर मिट्टी जमने पर कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर मुख्य अभियंता दिनेश सचान और सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए तत्काल काम शुरू कराकर टाइल्स की मरम्मत और प्लेटफार्म की सफाई कराने का निर्देश दिया।

नगर आयुक्त ने पीलीकोठी चौराहा, टाउनहॉल, जीएमडी चौराहा, पुरानी तहसील पार्किंग, रेती मोहल्ला, बारादरी, डिप्टी गंज, कांठ रोड, हरथला, रंग फैक्ट्री आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्था की निगरानी की। जीएमडी मार्ग पर सड़क खुदी होने से आवागमन प्रभावित होता देख उन्होंने इसका रेस्टोरेशन कराने और कार्य करने वाली कंपनी व उसके प्रतिनिधियों पर कारवाई कर जुर्माना लगाने और उसकी वसूली करने का आदेश दिया।

पुरानी तहसील पार्किंग में त्योहार पर पार्किंग की व्यवस्था है इसमें गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जताई। क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण देने और तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। बारादरी क्षेत्र में कमल टाकीज के पास पड़ाव से अपशिष्ट उठाने के लिए दो नई ट्राली लगवाने का निर्देश दिया।
डिप्टी गंज मखनिया पुलिया और सिविल लाइंस अटल पथ पर सफाई व्यवस्था ध्वस्त मिलने पर जोनल सफाई अधिकारी महेश चंद्र शर्मा को अपनी निगरानी में सफाई कराने और अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया।

जिगर कालोनी स्थित वेडिंग जोन में टाइल्स टूटी होने और शेड टूटा मिलने पर मुख्य अभियंता को तत्काल इसे ठीक कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय डा. विवेकानंद गंगवार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल, महाप्रबंधक जल अरुणेंद्र कुमार राजपूत, पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी, अधिशासी अभियंता बिजेंद्र कुमार पाल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के अलावा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : शिवराज पाटिल के बयान पर सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने दी ये प्रतिक्रिया

संबंधित समाचार