T20 World Cup: भारत से हार के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, No Ball के फैसले पर भड़के शोएब-रमीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेलबर्न। टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन (T20 World Cup) में टीम इंडिया ने रविवार को अपने फैन्स को दिवाली का शानदार तोहफा दिया। भारत ने मेलबर्न में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले के हीरो विराट कोहली रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। ये भी पढ़ें- T20 World …

मेलबर्न टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन (T20 World Cup) में टीम इंडिया ने रविवार को अपने फैन्स को दिवाली का शानदार तोहफा दिया। भारत ने मेलबर्न में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले के हीरो विराट कोहली रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: ‘जो पापा ने मेरे लिए किया मैं नहीं कर सकता’, जीत के बाद इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोए हार्दिक

इस मैच में ऐसा नहीं है कि सबकुछ सही रहा हो। यहां काफी विवाद भी हुए हैं। उनमें सबसे बड़ा विवाद आखिरी के ओवर में की गई कमर की नोबॉल भी रही है। इसमें विवाद यह रहा कि पाकिस्तानी फैन्स मानते हैं कि यह नोबॉल नहीं थी, क्योंकि बॉल कमर से नीचे थी।

शोएब अख्तर ने भी नोबॉल पर सवाल उठाए
नोबॉल को लेकर (T20 World Cup) आलोचना करने वालों में पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी रहे हैं। उन्होंने कोहली की एक फोटो शेयर कर बताया कि यह बॉल फेयर डिलिवरी थी। मगर यूजर्स ने तुरंत ही दूसरी पिक कमेंट में शेयर करते हुए बताया कि यह बॉल कमर से ऊपर जा रही थी। ऐसे में यह नोबॉल ही थी। अख्तर ने लिखा, ‘अंपायर भाइयों, आज रात सोच-विचार करने के लिए आपके लिए खाना।’

रमीज राजा ने पूरे मैच को ही विवादास्पद बताया
वहीं, आलोचना करने वालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा भी हैं। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने इस मैच को फेयर भी नहीं कहा। रमीज राजा ने कहा, ‘एक क्लासिक मैच! आप कुछ जीतते हैं, तो कुछ हारते भी हैं। आप सभी जानते हैं कि यह मैच क्रूर और अनुचित हो सकता है। पाकिस्तान टीम बैट और बॉल से इससे ज्यादा अच्छा नहीं कर सकती थी। इस एफर्ट के लिए गर्व है।’

बता दें कि भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। तब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने स्पिनर मोहम्मद नवाज को ओवर दिया था। अंपायर ने ओवर की चौथी बॉल कमर से ऊपर की नोबॉल करार दी थी। इसी को लेकर सारा विवाद भी हुआ। इस बॉल पर कोहली ने लेग साइड में छक्का लगाया था। हालांकि आखिरी ओवर में नवाज ने दो विकेट भी लिए, लेकिन नोबॉल ने खेल बिगाड़ दिया। विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: जीत के बाद निःशब्द हुए विराट कोहली, कहा- इस एहसाह को बयां करने के लिए शब्द नहीं

संबंधित समाचार