टिहरी: मंदिर का सामान ले जा रहे नेपाली मजदूरों पर भालू ने किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टिहरी, अमृत विचार। घनसाली के बालगंगा क्षेत्र में बूढ़ाकेदार विशन गांव में सुबह मंदिर का सामान लेने जा रहे दो नेपाली मजदूरों पर भालू ने हमला कर दिया। दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्या केंद्र बेलेश्वर में भर्ती किया है। सुबह करीब छह बजे नेपाली मजदूर प्रकाश …

टिहरी, अमृत विचार। घनसाली के बालगंगा क्षेत्र में बूढ़ाकेदार विशन गांव में सुबह मंदिर का सामान लेने जा रहे दो नेपाली मजदूरों पर भालू ने हमला कर दिया। दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्या केंद्र बेलेश्वर में भर्ती किया है।

सुबह करीब छह बजे नेपाली मजदूर प्रकाश बोरा पुत्र दिलबहादुर, दुर्गा मगर पुत्र हरिराम मगर गांव से बोल्या मंदिर के लिए जरूरी सामान पहुंचा रहे थे। इसी दौरान डोल चौकी के पास भालू ने मजदूरों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दोनों मजदूरों के चिल्लाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्या केन्द्र बेलेश्वर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर राजकुमार शराफ, गौरी शंकर, दीपक, लक्ष्मण की टीम ने घायलों का उपचार किया। ग्राम प्रधान सविता देवी ने बताया कि भालू के हमले से ग्रामीणों डरे हुए हैं। उन्होने वन विभाग से भालू से निजात दिलाने की मांग की हैं। वन रेंज अधिकारी प्रदीप चैहान ने बताया कि भालू के हमले की सूचना मिली हैं। मौके पर टीम को भेजा गया है। वन कर्मियों की टीम वहां गश्त करेगी। जरूरत पड़ने पर भालू पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगाया जाएगा।

संबंधित समाचार