मुरादाबाद : भाई-बहन के अटूट प्यार का गवाह बना जिला कारागार
मुरादाबाद,अमृत विचार। भाई व बहन के रिश्ते प्यार का प्रतिमान यूं ही नहीं कहे जाते। प्रेम, प्रतीक्षा, त्याग और समर्पण से ओतप्रोत यह रिश्ता नाजुक दौर में भी संबल बनकर साथ खड़ा रहता है। भैयादूज के मौके पर गुरुवार को कुछ ऐसा ही एससास उन 2,327 महिलाओं ने कराया, जो अपने भाइयों से मिलने जिला …
मुरादाबाद,अमृत विचार। भाई व बहन के रिश्ते प्यार का प्रतिमान यूं ही नहीं कहे जाते। प्रेम, प्रतीक्षा, त्याग और समर्पण से ओतप्रोत यह रिश्ता नाजुक दौर में भी संबल बनकर साथ खड़ा रहता है। भैयादूज के मौके पर गुरुवार को कुछ ऐसा ही एससास उन 2,327 महिलाओं ने कराया, जो अपने भाइयों से मिलने जिला कारागार पहुंची थीं। प्रतिक्षारत भाइयों का सिर चूमते हुए बहनों ने नम आंखों से उनके ललाट पर टीका लगाया। ऐसे अद्भुत व अनोखे पल का गवाह जिला कारागार बना।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित जिला कारागार में भैया दूज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कारागार के बाहर महिलाओं की लम्बी कतार पूरे दिन देखी गई। बहन व भाइयों की मुलाकात का सिलसिला सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ। शाम चार बजकर 10 मिनट पर मुलाकात खत्म हुई। तब तक कुल 2,327 महिलाएं, 979 बच्चे व 353 पुरुष कैदियों से मुलाकात कर चुके थे। लंबे इंतजार के बाद जेल में पहुंची बहनें अपने भाइयों से मिलकर भावुक हो गईं। कई बहनों के आंसू छलक पड़े। बहनों ने भाइयों को तिलक कर रक्षा का वचन लिया।
कारागार में भाई दूज के अवसर पर बंदी भाइयों को टीका करने के लिए बहनों की भीड़ लगी रही। जेल प्रशासन ने महिलाओं को प्रवेश देने के लिए विशेष इंतजाम किया है। मिठाई के डिब्बे चेकिंग के बाद ही अंदर जा सके। खाने के पैक्ड सामान व फल ही ले जाने की अनुमति दी गई। कारागार प्रशासन की मदद से भाइयों से मिलकर बहनें गदगद दिखीं। भैयादूज के कारण पूरे दिन जिला कारागार पर चहल पहल देखने को मिली।
कुल 2,327 महिला, 979 बच्चे व 353 पुरुष मुलाकाती गुरुवार को जिला कारागार पहुंचे। सुबह नौ बजे से शुरू हुई मुलाकात शाम चार बजकर 10 मिनट तक चली। कारागार प्रशासन ने भैयादूज के मद्देनजर मीठा व चंदन व रोली का इंतजाम किया था। इसके अलावा कारागार में टेंट व कुर्सी तक के प्रबंध किए गए। जेल तक आए हर मुलाकाती की मिलाई कराई गई।– डा. वीरेश राज शर्मा, कारागार अधीक्षक मुरादाबाद
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अस्पताल से सिपाहियों की छुट्टी, एसआईटी करेगी पूछताछ, जानिए पूरा मामला
