बहराइच: कई जगह से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, बर्तन भी ले गए साथ
रिसिया, बहराइच। जिले रिसिया क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर सोखा गांव में बुधवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने दुकान और घरों से नकदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति पार कर दी। सुबह परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रिसिया …
रिसिया, बहराइच। जिले रिसिया क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर सोखा गांव में बुधवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने दुकान और घरों से नकदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति पार कर दी। सुबह परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर सोखा गांव की दूरी थाने से दो किलोमीटर है। गांव निवासी शमशाद अली के मकान में चोर दीवार फांदकर घर में घुसे। इसके बाद चोरों ने तीन लाख मूल्य के जेवरात, 30 हजार रुपए नकदी के साथ बर्तन की चोरी की। इसके बाद चोरों ने पड़ोसी रंगाई प्रसाद के यहां से 25 हजार रुपए नकदी, 80 हजार मूल्य के जेवरात, कपड़ा और बर्तन चोरी की।
चोरों ने गांव निवासी रमजान की दुकान का ताला तोड़ दिया। सभी ने दुकान में रखा सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर, बैट्री और बिक्री का 20 हजार रुपए नकद चोरी की। इसके बाद सभी फरार हो गए। सुबह परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सभी ने थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: गोला दगाते समय दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान, दुकान मालिक ने थाने में दी तहरीर
