अयोध्या: एक नवंबर से शुरू होगा निकाय की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण
अयोध्या, अमृत विचार। इसी वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों को अमली जामा पहनाने जुट गया है। चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और कटाने का काम जारी होने के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया …
अयोध्या, अमृत विचार। इसी वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों को अमली जामा पहनाने जुट गया है। चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और कटाने का काम जारी होने के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक एक नवंबर से निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण किया जायेगा। आयोग का पत्र मिलने के बाद जिले में एक नगर निगम, एक नगर पालिका और दो नवसृजित समेत कुल पांच पंचायतों के चुनाव के लिये पुनरीक्षण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि नगर निकाय के निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण एक नवंबर से शुरू होगा। जिसके लिए ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर को किया जायेगा।
कार्यक्रम मुताबिक एक नवंबर से सात नवंबर के बीच ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण कर दावा और आपत्ति हासिल की जाएगी तथा आठ नवंबर से 12 नवंबर के बीच प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। वहीं 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक निर्वाचक सूचियों की पाण्डुलिपि तैयार कराई जाएगी और इसे मूल सूची में यथास्थान समाहित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद 18 नवंबर को तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें-लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ वॉकथॉन
