कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी: नगर निगम होम टैक्स पर दे रहा 10 फीसद का छूट, आज से इन वार्डों में लगे कैम्प

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर। नगर निगम के जोन दो ने गृहकर वसूली के लिए आज से 19 स्थानों में पर शिविर लगाएगा। 28 से 31 अक्टूबर तक लगने वाले शिविर में गृहकर जमा करने में 10 फीसद तक छूट मिलेगी। जिसका लाभ शहरवासी उठा सकेंगे। जोन दो के प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शिविर सुबह …

अमृत विचार, कानपुर। नगर निगम के जोन दो ने गृहकर वसूली के लिए आज से 19 स्थानों में पर शिविर लगाएगा। 28 से 31 अक्टूबर तक लगने वाले शिविर में गृहकर जमा करने में 10 फीसद तक छूट मिलेगी। जिसका लाभ शहरवासी उठा सकेंगे। जोन दो के प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक लगाए जाएगें। मकान मालिक शिविर में जाकर अपना बकाया गृहकर जमा कर सकतें है। इसके साथ ही उन्हें 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी।
यहां पर लगेंगे शिविर

स्थान व वार्ड दिन

  • चकेरी ( 10) – 28 से 30 अक्टूबर तक
  • सनिगवां ( 19) – 28 से 30 अक्टूब तक
  • कृष्णानगर ( 28) – 28 से 30 अक्टूबर तक
  • चंदारी ( 95) – 28 से 30 अक्टूबर तक
  • यशोदानगर ( 91) – 28 से 30 अक्टूबर तक
  • जाजमऊ उत्तरी ( 86) – 28 से 30 अक्टूबर तक
  • ओमपुरवा ( 44) – 28 से 30 अक्टूबर तक
  • पशुपति नगर (48) – 28 से 30 अक्टूबर तक
  • सफीपुर (29) – 29 से 31 अक्टूबहर तक
  • मछरिया (30) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • हरजेंदर नगर (37) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • हंसपुरम आवास विकास (39) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • देहली सुजानपुर (53) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • जाजमऊ दक्षिणी (66) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • यशोदानगर पूर्वी (67) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • तिवारीपुर (70) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • गांधीग्राम (71) – 29 से 31 अक्टूबर तक
  • श्यामनगर (77) – 29 से 31 अक्टूबर तक।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: शहर की हवा साफ करने में जुटा नगर निगम, कई जगह हुआ पानी का छिड़काव

संबंधित समाचार