रुद्रपुर: दबंगों ने युवक पर किया लोहे की रॉड से हमला
रुद्रपुर, अमृत विचार। कृष्णा कॉलोनी निवासी अनुज गंगवार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि दीवाली के दिन उसने गली में मोमबत्ती की दुकान लगाई थी। दुकान के सामने दो शराबी आये और गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गये। तभी गली में रहने वाला प्रेमपाल व …
रुद्रपुर, अमृत विचार। कृष्णा कॉलोनी निवासी अनुज गंगवार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि दीवाली के दिन उसने गली में मोमबत्ती की दुकान लगाई थी। दुकान के सामने दो शराबी आये और गाली गलौज करने लगे।
जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गये। तभी गली में रहने वाला प्रेमपाल व उसका लड़का 10-12 अन्य के साथ वहां आया और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। यह देख वहां से गुजर रहा उसका किरायेदार बीच बचाव को आया तो हमलावरों ने उस पर भी लाठी डंडों व चाकू से वार किया। जिससे उसे व किरायेदार को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर अनुसार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
