दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम का दावा, साधुओं से मिली जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें कुछ साधुओं से जान से मारने की धमकी मिल रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ गौतम की कथित टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में …

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें कुछ साधुओं से जान से मारने की धमकी मिल रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ गौतम की कथित टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर दिल्ली में रहेगा ड्राई डे, यमुना में झाग को लेकर LG ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

गौतम ने हाल ही में एक धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू-देवताओं की निंदा करने के आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। पत्र में, आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ने दावा किया कि अयोध्या के तीन हिंदू साधु उनकी छवि धूमिल करने और धार्मिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने लिखा, ”इनमें से एक बाबा ने धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया है और 50 लाख रुपये के पेशकश करते हुए मुझे मारने के मकसद से किसी व्यक्ति को ठेका दिया है।” पूर्व समाज कल्याण मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल उन 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया था जो डॉ भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाने पर ली थी और इसमें किसी की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ कुछ भी नहीं था।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: पूर्व मंत्री आजम खान की सदस्यता रद्द, स्पीकर सतीश महाना ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार