असम में यूपी की गाड़ी से 15 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार
दिफू/असम। असम के कार्बी आंगलोंग जिले से शनिवार को 15 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ मॉर्फिन जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए दिलाई में एक जांच चौकी स्थापित की गई। ये …
दिफू/असम। असम के कार्बी आंगलोंग जिले से शनिवार को 15 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ मॉर्फिन जब्त किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए दिलाई में एक जांच चौकी स्थापित की गई।
ये भी पढ़ें- ‘चार नंबर को करेंगे उम्मीदवार की घोषणा’, गुजरात में मुख्यमंत्री पद को लेकर बोले सीएम केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे, मणिपुर से आ रहे उत्तर प्रदेश की पंजीकरण संख्या वाले एक वाहन को रोका गया। वाहन की गहन तलाशी के बाद, वाहन के पिछले हिस्से में छिपाया हुआ लगभग चार किलोग्राम मॉर्फिन बरामद किया गया।’ अधिकारी ने कहा कि इस नशीले पदार्थ की बाजार कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा, ‘इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मणिपुर के रहने वाले हैं।’
ये भी पढ़ें- 20 KM दूर से देगी दिखाई… दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण आज, जानें क्या है खासियत?
