औचक निरीक्षण में मिली खामियां : जिला अस्पताल की अव्यवस्था देखकर आवाक रह गए डिप्टी सीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बाराबंकी। शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण कर सीएमएस को व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त कराने के कड़े निर्देश दिए। इसमें उनके वेतन की 20 प्रतिशत कटौती तक शामिल है। साथ ही सफाई कर्मियों को आज के दिन के वेतन की पूरी कटौती के निर्देश दिए। इसके पूर्व …

अमृत विचार,बाराबंकी। शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण कर सीएमएस को व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त कराने के कड़े निर्देश दिए। इसमें उनके वेतन की 20 प्रतिशत कटौती तक शामिल है। साथ ही सफाई कर्मियों को आज के दिन के वेतन की पूरी कटौती के निर्देश दिए। इसके पूर्व में आम आदमी की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाने के काउंटर तक पहुंचे लेकिन चिकित्सालय प्रशासन को इसका पता भी नहीं चल सका।

किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके अचानक पहुंचने से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर में खामियों का भंडार लगा था। परिसर के बाहर गंदगी से लेकर आम आदमी पीने के लिए बना शीतल जल केंद्र के नल्के सूखे पड़े थे। यहां जब मंत्री ने पानी पीने के लिए टोंटी दबाई तो उसमें पानी नही निकला। साथ ही वहां पड़ी पान की पीकों का अंबार को देखकर उन्होंने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई।

हड़बड़ाहट में सीएमएस ब्रजेश कुमार खुद स्ट्रेचर खींचते नजर आए। अस्पताल परिसर में व्याप्त खामियों और बदहाली को देखकर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से बात करने पर उन्होंने भोजन सहित ताल में फैली गंदगी का जायजा लिया। भोजन की व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए उनके बिल में भी कटौती के निर्देश दिए। जिसकी बदहाल व्यवस्थायें देखकर उन्होंने सीएमएस व संबंधित व्यक्ति को वेतन कटौती के निर्देश दिए। मरीजों से बात करने पर उन्होंने क्या जानने का प्रयास किया कि वह किस बीमारी के लिए भर्ती है और उसका क्या इलाज चल रहा है।

डिप्टी सीएम बोले कि अस्पताल परिसर में मिली अव्यवस्थाओं पर संबंधित मातहतों के 20% वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में गंदगी व्याप्त है जिसको लेकर सफाई कर्मियों के आज के वेतन की पूर्ण कटौती की जाएगी। बुखार के मरीजों की संख्या देखते हुए डेंगू के लिए विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए है।

उप मुख्यमंत्री की सूचना पर पहुंचे फरियादी

जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के औचक निरीक्षण की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची वह अपनी-अपनी अपनी फरियाद लेकर उन तक पहुंच गए। जिसमें डिप्टी सीएम ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद के निर्देश दिए। थाना सतरिख के बंकी ब्लॉक गांव मौथरी प्रियंका पुत्री राकेश कुमार ने गांव के विनय पुत्र जगदीश पर उसके भाई को मारने पीटने का आरोप लगाया। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने मौजूद पुलिस को किशोरी को हर संभव मदद के निर्देश दिए। साथ ही एक असाध्य रोग से पीड़ित महिला कुसुमा उम्र 36 वर्ष की आर्थिक मदद के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया केजीएमयू का निरीक्षण, सुनी मरीजों की पीड़ा

संबंधित समाचार