टनकपुर: बीडीओ का स्थानांतरण रोकने की मांग को लामबंद हुए जनप्रतिनिधि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने चम्पावत के खंड विकास अधिकारी का तबादला रोके जाने की मांग की है। उनके तबादले पर जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा के ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों में भारी आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि …

टनकपुर, अमृत विचार। ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने चम्पावत के खंड विकास अधिकारी का तबादला रोके जाने की मांग की है। उनके तबादले पर जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा के ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों में भारी आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि उनका स्थानांतरण न रोका गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी के नेतृत्व में शनिवार को ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें स्थानांतरण न रोके जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बीडीओ कमल किशोर पांडेय ईमानदार व स्वच्छ छवि के अधिकारी हैं। उन्होंने ब्लाक के हर कार्य में पारदर्शिता कायम रखी है। उन्होंने अनैतिक कार्यों का हमेशा विरोध किया है। वे जनप्रनिधियों के साथ समंवय बनाए रखते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि बीडीओ का स्थानांतरण होने से ग्राम प्रधान दुखी हैं।

इससे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संदेश पर भी संदेह हो रहा है। बीडीसी सदस्य भी बीडीओ के स्थानांतरण से आक्रोशित हैं। प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने टनकपुर में भी एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बीडीओ का तबादला निरस्त करने की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी ने बताया कि बीडीओ का तबादला नहीं रोका गया तो ग्राम प्रधान संगठन जिला मुख्यालय के साथ टनकपुर और बनबसा में भी आंदोलन शुरू कर देगा। ज्ञापन देने वालों में गिरीश पालीवाल, हीरा देवी, सुरेंद्र कुमार, निर्मला देवी, हेमा चौधरी, संगीता, मनोज कुमार जोशी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।