लखनऊ केजीएमयू से अब रक्त कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत, इस सुविधा की हुई शुरूआत

लखनऊ केजीएमयू से अब रक्त कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत, इस सुविधा की हुई शुरूआत

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। यहां सोमवार को ऐसे मरीजों के लिए बोन मैरो प्रत्यारोपण ट्रांसप्लांट की शुरूआत हो गई है।  गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। अभी रक्त कैंसर से पीड़ित …

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। यहां सोमवार को ऐसे मरीजों के लिए बोन मैरो प्रत्यारोपण ट्रांसप्लांट की शुरूआत हो गई है।  गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। अभी रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी से किया जा रहा है।अमृत विचार से बातचीत में कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजों का बोनमैरो प्रत्यारोपण का फैसला किया। इससे मरीजों में कैंसर से लड़ने की नई उम्मीद जगी है।

उन्होंने बताया कि इसमें सबसे पहले शरीर में स्टेम सेल बढ़ाने वाले ग्रोथ फैक्टर की दवा देते हैं। इससे बोनमैरो में उपस्थित स्टेम सेल में वृद्धि होती है। यह सेल बोन मैरो से बाह्य रक्त में आ जाता है। उसके बाद मरीज के शरीर से विशेष तकनीक से इन स्टेम सेल की कोशिकाओं को अलग कर लिया जाता है। ये वो कोशिकाएं होती हैं, जो ब्लड में मौजूद अन्य सभी प्रकार के कोशिकाओं को बनाने की क्षमता रखती हैं। विशेष मशीन से स्टैम सेल लेकर अत्यधिक माइनस तापमान में रखा जाता है। फिर कैंसर मरीज को कीमोथेरेपी दवा देकर बचे बोनमैरों को पूरी तरह समाप्त कर देते हैं।

इससे कैंसर और स्वस्थ कोशिकाएं दोनों नष्ट हो जाती है। इसके बाद मरीज के शरीर में पूर्व में लिया गया बोनमैरो स्टेम सेल प्रत्यारोपित कर देते हैं। फिर से ग्रोथ फैक्टर देकर तेजी से बोनमैरों स्टेम सेल की तादाद बढ़ाते हैं। इस दौरान मरीज को तमाम तरह की दवाएं एवं ट्रांसफ्यूजन सपोर्ट दी जाती हैं, ताकि मरीज को संक्रमण और रक्तस्राव से बचाया जा सके।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे