अयोध्या: राजस्व टीम ने तालाब की भूमि से हटवाया अतिक्रमण

अयोध्या: राजस्व टीम ने तालाब की भूमि से हटवाया अतिक्रमण

अयोध्या, रुदौली। तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को रुदौली तहसील के सरायपीर गांव पहुंची राजस्व व पुलिस टीम ने तालाब पर हुए पक्के निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया। साथ ही चेतावनी दी गई यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार …

अयोध्या, रुदौली। तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को रुदौली तहसील के सरायपीर गांव पहुंची राजस्व व पुलिस टीम ने तालाब पर हुए पक्के निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया। साथ ही चेतावनी दी गई यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सरायपीर गांव में तालाब पर काफी दिनों अवैध कब्जे की शिकायत आ रही थी। शिकायत के बाद एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से तालाब पर मो. याकूब व मो. यासीर की ओर से बनवाई गई पक्की चहारदीवारी को जेसीबी से गिराया गया। उन्होंने बताया कि दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत देने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

यह भी पढ़ें:-रामपुर: राजस्व टीम के वाहन में मारी टक्कर, आठ खनन धंधेबाज गिरफ्तार