साउथ अफ्रीका में भी दिखेगा IPL जैसा क्रिकेट रोमांच, वायकॉम 18 ने 10 साल के लिए खरीदे राइट्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। अगले साल इस जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारण के अधिकार अगले दस वर्ष के लिए वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं और इस क्रिकेट लीग के सभी मैच इसके खेल चैनलों पर दिखाये जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ …

नई दिल्ली। अगले साल इस जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारण के अधिकार अगले दस वर्ष के लिए वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं और इस क्रिकेट लीग के सभी मैच इसके खेल चैनलों पर दिखाये जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, कगिसो रबाडा, डेविड मिलर, राशिद खान, इयोन मोर्गन, जोस बटलर समेत दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें राउंड रॉबिन चरण में छह टीमें भाग लेगी और हर टीम का दूसरी टीम से दो बार सामना होगा। अंकों के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल के लिये टीमों का चयन होगा। टूर्नामेंट दस जनवरी 2023 से चार सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जायेंगे।

वायकॉम 18 स्पोटर्स के सीईओ अनिल जयराज ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,टी20 भारतीय प्रशंसकों में सबसे लोकप्रिय प्रारूप है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और उनके क्रिकेटरों को यहां काफी पसंद किया जाता है। हमें दर्शकों और प्रशंसकों के इस लीग से जुड़ाव की उम्मीद है। लीग के कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा, हम इस लीग को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनाना चाहते हैं और इस साझेदारी से ऐसा करने में मदद मिलेगी। इससे क्रिकेट का एक मजबूत इको सिस्टम बनेगा।

ये भी भी पढ़ें : T20 World Cup : पाकिस्तान ने चोटिल फखर जमान को किया टीम से बाहर, ऑलराउंडर हारिस को मिली जगह

संबंधित समाचार