रुद्रपुर: 46वीं पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। 46वीं पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसे उसके साथी जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार दुगईआगर, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ निवासी दिनेश जोशी 46वीं वाहिनी पीएसी में हेड कांस्टेबल के पद पर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। 46वीं पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसे उसके साथी जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार दुगईआगर, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ निवासी दिनेश जोशी 46वीं वाहिनी पीएसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। रोजाना की तरह वह गुरुवार को भी अपनी ड्यूटी पर आए थे। इस दौरान करीब सवा ग्यारह बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद अन्य साथी उन्हें वाहन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अक्टूबर 1984 में भर्ती हुआ था। वहीं सूचना पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार