खुदकुशी : फसल की पैदावार कम होने से आहत किसान ने दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हमीरपुर। फसल कमजोर होने पर किसान की मानसिक दशा बिगड़ जाने से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राठ भेजा है। मुस्करा थानाक्षेत्र के चंदौरा गांव के पड़ुवा डेरा निवासी श्याम सिंह यादव पुत्र राजबहादुर ने दी तहरीर में बताया कि उसके बड़े भाई अनूप सिंह 45 …

अमृत विचार, हमीरपुर। फसल कमजोर होने पर किसान की मानसिक दशा बिगड़ जाने से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राठ भेजा है। मुस्करा थानाक्षेत्र के चंदौरा गांव के पड़ुवा डेरा निवासी श्याम सिंह यादव पुत्र राजबहादुर ने दी तहरीर में बताया कि उसके बड़े भाई अनूप सिंह 45 ने बुधवार शाम चार बजे के लगभग जानवरों वाले मकान में फंदा लगाकर जान दे दी।

उन्होंने बताया कि उसने अपने खेतों में मूंगफली की फसल बोई हुई थी, लेकिन जब बुधवार को मूंगफली की थ्रेसरिंग कराई तो फसल बहुत कम निकली। इससे वह परेशान थे और खेत से बिना किसी को बताए अपना मोबाइल घर में रख कर के चले गए। शाम तक घर नहीं आने उसे ढूंढने के लिए निकले, लेकिन कहीं पर भी मालूम नहीं चला, फिर शाम को जब परिजन जानवरों वाले मकान में गए तो वह गले में रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मिला।

परिजनों ने तत्काल रस्सी काट कर उसको नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गुरुवार सुबह एसआई सनी चतुर्वेदी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अपने पीछे एक पांच वर्ष का लड़का और एक तीन महीने का नवजात शिशु एवं पत्नी और घर परिवार के सदस्यों को रोता बिलखता छोड़कर चला गया।

यह भी पढ़ें:- दिनेशपुर: आत्महत्या करने को उकसाने के आरोप में एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे