पिथौरागढ़: बहस बड़ी…चले लाठी-डंडे..पति की मौत पत्नी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पिथौरागढ, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिले के तहसील डीडीहाट के अंतर्गत तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर घोरपट्टा क्षेत्र के ननपापों गांव में दो लोगों के बीच बहस इतनी बड़ी की एक एक शख्स हमलावर हो उठा और उसने लाठी-डंडे मारकर एक को मौत के घाट उतार दिया तो बीच बचाव में उतरी उसकी पत्नी …

पिथौरागढ, अमृत विचार। पिथौरागढ़ जिले के तहसील डीडीहाट के अंतर्गत तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर घोरपट्टा क्षेत्र के ननपापों गांव में दो लोगों के बीच बहस इतनी बड़ी की एक एक शख्स हमलावर हो उठा और उसने लाठी-डंडे मारकर एक को मौत के घाट उतार दिया तो बीच बचाव में उतरी उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा और उस पर भी हमला बोल दिया अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

ननपापों गांव निवासी 48 वर्षीय प्रह्लाद सिंह पुत्र धनराज सिंह की घोरपट्टा में परचून की दुकान है। शनिवार को अटल गांव निवासी सोबन राम से उसकी किसी बात पर मामूली बहस हो गई। इस बहस ने दोनों के बीच विवाद का रूप ले लिया, जिसके बाद सोबन राम ने प्रह्लाद पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे गंभीर रुप से घायल प्रह्लाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बीचबचाव में उतरी उसकी पत्नी कलावती देवी पति को बचाने आई तो हत्यारोपी सोबन राम ने उस पर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसके सिर, पीठ, हाथ और पैरों पर गंभीर चोट आई हैं। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और वे भी बीच बचाव को दौड़ पड़े।

ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल कलावती देवी को डीडीहाट सीएचसी पहुंचाया, जहां पर उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच विवाद के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस के पास जाने की संभावना है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज