T20 WC 2022 : कप्तान शाकिब अल हसन के विकेट पर बवाल, यूजर्स बोले- बेईमानी से सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के आउट होने पर जमकर विवाद हुआ। शादाब खान के ओवर में शाकिब अपनी पहली ही बॉल पर LBW आउट हो गए और उन्हें नॉट …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के आउट होने पर जमकर विवाद हुआ। शादाब खान के ओवर में शाकिब अपनी पहली ही बॉल पर LBW आउट हो गए और उन्हें नॉट आउट होते हुए आउट करार दे दिया गया। अंत में इस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई और बांग्लादेश हार गया। पाकिस्तान इस जीत के साथ सेमीफाइनल में भी पहुंच गया।
फैंस सोशल मीडिया खराब अंपायरिंग निकाल रहे हैं भड़ास
लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाकिस्तान को चीटर कहना शुरू कर दिया और इसी के साथ एक बार फिर खराब अंपायरिंग और आईसीसी को ट्रोल होना पड़ रहा है। ट्विटर पर भी NOT OUT ट्रेंड कर रहा है।इनके बीच खेल जगत के दिग्गजों ने भी कहा है कि शाकिब को गलत आउट दिया गया है। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल है।
As a Pakistani ?? and true cricket lover, Feeling sad for shakib, that was not out ?#PAKvsBAN#shakib#oops#pakistan#t20#shadab pic.twitter.com/WQkPsin497
— Waqas Hayat (@WaqasHayatJaved) November 6, 2022
There is a slight gap between bat and ground as well, it's clear from this picture. pic.twitter.com/uhXxKwv6yx
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2022
Cheater pakistan, bought the umpires #PAKvsBAN #ShakibAlHasan pic.twitter.com/sV9dghCyTm
— Noah (@Pritam1712) November 6, 2022
शाकिब के विकेट पर बवाल
दरअसल, यह वाकया बांग्लादेशी पारी के दौरान 11वें ओवर में हुआ। लेग स्पिनर शादाब खान ने अपने इस ओवर की चौथी बॉल पर सौम्य सरकार को कैच आउट कराया था। इसकी अगली ही बॉल पर नए बल्लेबाज शाकिब ने आगे बढ़कर शॉट खेला, लेकिन बॉल दाएं पैर के जूते पर जाकर लगी। अपील करने पर फील्ड अंपायर ने शाकिब को आउट दिया। तब शाकिब ने DRS लिया। उनका मानना था कि गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद पैर पर लगी है।
आकाश चोपड़ा ने शाकिब को नॉटआउट बताया
आकाश चोपड़ा ने अंपायरों की क्लास लगाई और शाकिब को नॉटआउट बताया। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा, ‘शाकिब का बैट जमीन पर नहीं लगा है। बैट की छाया पर ध्यान दीजिए। यह सिर्फ एक स्पाइक था। यह बॉल के बैट से टकराने के अलावा कुछ और नहीं था। बांग्लादेश के खिलाफ खराब अंपायरिं।’ वहीं, भारतीय लेखक जॉय भट्टाचार्य ने भी ट्वीट में यही बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि थर्ड अंपायर लैंगटन रुसरे के पास इसके कई सारे जवाब होंगे।
रवि शास्त्री ने भी इस फैसले का बताया गलत
भारत के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कहा- बल्ले के नीच परछाई बताती है कि बैट हवा में था और गेंद बल्ले पर ही लगी थी। इसलिए शाकिब नॉटआउट थे। शाकिब इससे जरूर नाखुश होंगे। इसने मैच के पूरे मोमेंटम को बदल कर रख दिया। पाकिस्तान ने बड़े मैच में बड़े खिलाड़ी को आउट किया। जब आपका कप्तान इस तरह आउट हो तो डगआउट का माहौल खराब हो जाता है।
ये भी पढ़ें : ICC T20 WC : सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम, इंग्लैंड से भिड़ेगी या न्यूजीलैंड से, अब भारत-जिम्बाब्वे मैच तय करेगा समीकरण
