अयोध्या : दारोगा पर महिला ने मढ़ा फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने शुजागंज चौकी इंचार्ज विनय यादव पर उसके मोबाइल पर फोन करके अश्लील बातें करने का आरोप मढ़ा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्र की प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह से फर्जी पाया गया। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला पहले भी …

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने शुजागंज चौकी इंचार्ज विनय यादव पर उसके मोबाइल पर फोन करके अश्लील बातें करने का आरोप मढ़ा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्र की प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह से फर्जी पाया गया। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला पहले भी गैंगरेप की फर्जी कहानी गढ़ चुकी है।

क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी प्रशांत कुमार को बीते गुरुवार को प्रार्थना पत्र दिया था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके खिलाफ दर्ज एक केस में चौकी इंचार्ज विनय यादव ने उसे चौकी बुलाया और फिर उसके मोबाइल पर फोन करके अश्लील बातें की। कप्तान ने प्रकरण की जांच सीओ रुदौली को सौंपी।

रविवार को सीओ आशुतोष मिश्र ने अमृत विचार को बताया कि महिला का आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत और फर्जी है। जमीन पर कब्जेदारी को लेकर उसका पड़ोसी से विवाद चल रहा है। अब वह पुलिस प्रशासन पर फर्जी दबाव बना रही है।

सीओ मिश्रा ने बताया कि बीते चार अक्तूबर को बाराबंकी के राम सनेही घाट थाने में तीन व्यक्तियों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराना चाहती थी। उसकी जांच सीओ राम सनेही घाट ने की तो गैंगरेप का आरोप भी फर्जी मिला। उधर, शुजागंज चौकी इंचार्ज विनय यादव ने बताया कि महिला भूमि विवाद में बेवजह दबाव बनाकर जमीन कब्जा करना चाहती है।

यह भी पढ़ें:- गोंडा: भतीजे ने विधवा चाची से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

संबंधित समाचार