आईओए ने चुनाव से पहले आठ दिग्गज खिलाड़ियों के मांगे आवेदन, रखी ये शर्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने दस दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले मतदाता सूची का हिस्सा बनने के लिये आठ दिग्गज खिलाड़ियों के आवेदन मंगवाए हैं। आईओए की दस नवंबर को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक से पहले आवेदन मंगवाने के लिए न्योता दिया गया है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन …

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने दस दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले मतदाता सूची का हिस्सा बनने के लिये आठ दिग्गज खिलाड़ियों के आवेदन मंगवाए हैं। आईओए की दस नवंबर को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक से पहले आवेदन मंगवाने के लिए न्योता दिया गया है।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन आठ खिलाड़ियों में छह पुरूष और दो महिलायें होंगी जिन्हें कार्यकारी परिषद के चुनाव में मतदान का अधिकार होगा। ये खिलाड़ी 18 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम उम्र के होंगे और खेल को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने आवेदन से कम से कम एक साल पहले कोई प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट नहीं खेला होना चाहिये। इसके अलावा ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल या एशियाई खेलों में एक पदक जीता होना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने संविधान के नये मसौदे को मंजूरी दे दी है जिसे आईओए की आमसभा की विशेष बैठक में स्वीकृति दी जायेगी। इसमें एक एथलीट आयोग बनाने का भी प्रावधान है जिसके दो प्रतिनिधि कार्यकारी परिषद में होंगे। उच्चतम न्यायालय ने आईओए के चुनाव के लिये दस दिसंबर की तारीख दी है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup : सूर्यकुमार ने बताया अनोखे शॉट्स के पीछे का राज, देखिए वीडियो

संबंधित समाचार