लखनऊ: सीएम आवास पर होगी कोर कमेटी की बैठक, उपचुनावों को लेकर बनेगी रणनीति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप की एक बैठक का आयोजन कुछ ही देर में किया जाएगा। ये बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर होगी। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप की एक बैठक का आयोजन कुछ ही देर में किया जाएगा। ये बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर होगी। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम, सरकार के मंत्री और संगठन के लोग शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक के दौरान संभावित प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे। साथ ही सम्बंधित चुनाव में किस तरह से जीत हासिल करनी है इसको लेकर भी रणनीति बनाई जायेगी।

गौरतलब है कि गोला गोकर्ण नाथ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। जिसके बाद वो इसी जीत को दोहराने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी सपा भी आज अपने प्रत्याशियों को फाइनल करने के लिए बैठक करने जा रही है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: अब कैशलेस इलाज करा सकेंगे 22 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के परिवार

संबंधित समाचार