पंतनगर: प्रोफेसर का घर खंगाल गए चोर, जेवर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रो. का बंद घर चोरों ने खंगाल डाला। चोर अपने साथ लाखों रुपये के जेवर सहित घरेलू सामान ले गए। बुधवार सुबह रुड़की से पंतनगर पहुंची प्रो. को घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा देख चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण …

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रो. का बंद घर चोरों ने खंगाल डाला। चोर अपने साथ लाखों रुपये के जेवर सहित घरेलू सामान ले गए। बुधवार सुबह रुड़की से पंतनगर पहुंची प्रो. को घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा देख चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल विभाग की डॉ. आस्था वर्मा विवि परिसर में अस्पताल कॉलोनी में सरकारी आवास में रहती हैं। मंगलवार को सरकारी अवकाश होने के चलते वह सोमवार शाम अपने घर रुड़की चली गई थी।

बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे वह पंतनगर अपने सरकारी आवास पर पहुंची और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये। कमरे के ताले टूटे हुए थे और घर व अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। वहीं पीछे के गेट का ताला भी टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के आंगन में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डाला हुआ था।

छानबीन करने पर उन्हें अलमारी में रखे जेवरात गायब मिले। इसके अलावा कुछ घरेलू सामान व छोटा टीवी भी गायब था। चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गये थे। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी तपन कुमार ने घटना का निरीक्षण कर डॉ. वर्मा से जानकारी ली। वहीं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिये हैं।

संबंधित समाचार