Kanpur News: शैक्षिक भ्रमण में बच्चों ने जानी मेट्रो की खूबियां, 14 से होगा बाल दिवस कार्नीवाल

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। बाल दिवस को लेकर मेट्रो प्रबंधन खास बच्चों के लिए कार्नीवाल आयोजित कर रहा है।

अमृत विचार, कानपुर। बाल दिवस से पहले मेट्रो प्रबंधन स्कूलों के साथ मिलकर बच्चों को कानपुर मेट्रो में शैक्षणिक भ्रमण करा रहा है। गुरुवार को फातिमा कॉनवेंट स्कूल की 345 छात्राओं व अध्यापकों ने यात्रा की। इसदौरान उन्हें मेट्रो से जुड़ी जानकारियों से परिचित कराया गया। मेट्रो प्रबंधन 14 नवंबर से मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर विशेष कार्निवल का भी आयोजन करेगा।

metro2

कानपुर मेट्रो ने इससे पहले 29 अक्टूबर और 7 नवंबर को ऑक्सफोर्ड मॉडल कॉन्वेंट स्कूल के 320, 2 नवंबर को श्री राम पब्लिक स्कूल के 166, 8 नवंबर को बॉबसन पब्लिक स्कूल के 107 और जयदेव मेमोरियल एकेडमी के 70 छात्रों ने सशुल्क शैक्षणिक यात्रा कराई। गुरुवार को फातिमा स्कूल की तीसरी से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं और अध्यापकों को यात्रा कराई। मोतीझील मेट्रो स्टेशन से आईआईटी मेट्रो स्टेशन तक यात्रा में उनको मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं, खूबियों, कार्यप्रणालियों और नियमों के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को ऐहतियातों और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को लेकर किए गए प्रयासों से अवगत कराया। गुरुवार को बहुत से छात्राओं ने पहली मेट्रो यात्रा की।

विशेष कार्निवाल का आयोजन
कानपुर मेट्रो बाल दिवस पर बच्चों को समर्पित कार्निवल आयोजित की रहा है। यह कार्निवल 14 से 20 नवंबर तक चलेगा। जिसमें ग्राहकों के लिए होम डेकोर, खादी, ऑर्गेनिक उत्पादों, हस्तशिल्प, पुस्तकों और खिलौनों आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे। 

संबंधित समाचार