बरेली: सिगरेट उधार न देने पर दबंगों ने महिला को पीटा, इलाज के दौरान मौत

मामला थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव ललितपुर का है

बरेली: सिगरेट उधार न देने पर दबंगों ने महिला को पीटा, इलाज के दौरान मौत

सिगरेट उधार देने पर जब महिला दुकानदार ने इनकार कर दिया तो दबंगों ने मारपीट की और फरार हो गए।

बरेली, अमृत विचार। सिगरेट उधार देने पर जब महिला दुकानदार ने इनकार कर दिया तो दबंगों ने मारपीट की और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी सेंटर भेजा। जहां हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान बीती रात महिला की मौत हो गई। इसकी जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना मीरगंज क्षेत्र की गांव ललितपुर की रहने वाली 50 वर्षीय राममूर्ति देवी पत्नी देव सिंह के बेटे ने बताया कि बुधवार की देर रात शराब के नशे में धुत पड़ोस का रहने वाला विनोद कन्हैयालाल शिवम सूरज अपने साथियों के साथ नशे में परचून की दुकान पर आया और सिगरेट उधार मांगने लगा। इसको लेकर कहासुनी हो गई। आरोपियों ने उसकी मां राममूर्ति देवी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और आज सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर: पुलिस ने पकड़े रुपयों से भरे बैग, आठ लोगों से हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ 

ताजा समाचार

पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक लापता
भाजपा नेता हत्याकांड में लापरवाही पर शाहगंज कोतवाल लाइन हाजिर, मनोज ठाकुर को मिली नई जिम्मेदारी
लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
Lok Sabha Election 2024: बांदा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लिखित आश्वासन के बाद शुरू हो सका मतदान
कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ को लेकर बंगाल प्रभारी से तलब की रिपोर्ट
मैनूपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं: राहुल और दिनेश सिंह लौटे मायूस, डीएम के आश्वासन शुरू हुआ मतदान, जानें पूरा मामला