प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केआईए के टर्मिनल-2 का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इसे ‘टर्मिनल इन ए ग्रीन’ भी कहा जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल2 का शुक्रवार को उद्घाटन किया।

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल2 का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस इको-फ्रेंडली टर्मिनलमें बांस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है और यह 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इसे टर्मिनल इन ए ग्रीनभी कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया

केआईए के अधिकारियों ने बताया कि इस नए टर्मिनल पर सलाना 2.5 करोड़ लोगों को सेवाएं मुहैया कराए जाने की उम्मीद है। केआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘टी-2 बेहतरीन वास्तुकला का एक उदाहरण है, जो अपने आप में पहला टर्मिनल इन ए ग्रीन’ (हरियाली के बीच टर्मिनल) है। इसके अंदर व बाहर हर तरफ हरियाली है, ऐसा नज़ारा विश्व में किसी हवाई अड्डे पर देखने को नहीं मिलता। यहां से यात्रियों को गुजरते हुए ऐसा लगेगा कि वे किसी बगीचे से जा रहे हैं।अधिकारी के अनुसार टर्मिनल-2 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका हैंगिंग गार्डनहोगा।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संबंधित समाचार