अयोध्या: नए सत्र से परिषदीय स्कूलों में भी लागू होगी एनसीईआरटी की पुस्तकें 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में अगले शैक्षिक सत्र वर्ष 2023- 24 से कक्षा एक से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को भी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी। तीन चरणों में कक्षा आठ तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तैयार किया जाएगा। अभी इन छात्रों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की पुस्तकें पढ़ाई जा रही हैं। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि विभाग ने पहले चरण में वर्ष 2023-24 से कक्षा एक से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी। दूसरे चरण में वर्ष 2024-25 में कक्षा चार से कक्षा पांच तक और फिर तीसरे चरण में वर्ष 2025-26 से कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू किए जाने से पाठ्यक्रमों में एकरुपता आयेगी और भविष्य में प्रकाशन संबधित संकट भी समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा का निर्देश आ गया है। बता दें कि यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को पहले ही एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जा रही है।

संबंधित समाचार