बरेली: 2023-24 में आबकारी नीति निर्धारण पर हुई चर्चा, मांगे सुझाव
बरेली, अमृत विचार। आगामी वर्ष आबकारी नीति निर्धारण को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त आबकारी आयुक्त ने अफसरों और अनुज्ञापियों के साथ बैठक कर चर्चा की, जिसमें कई बिंदुओं पर सुझाव लिए गए। आबकारी आयुक्त ने अफसरों को कई बिंदुओं पर काम करने के आदेश भी दिए।
यह भी पढ़ें- विकास की रफ्तार में बरेली मंडल प्रदेश में नंबर वन, जारी हुई प्रदेश की रैंकिंग
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आबकारी आयुक्त ने 2023-24 के लिए आबकारी नीति को लेकर अनुज्ञापियों से सुझाव मांगे। अनुज्ञापियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए।
वहीं, संयुक्त आबकारी आयुक्त ने कहा कि नीति को बेहतर बनाने के लिए अफसर भी अपने स्तर से प्रयास करें। राजस्व बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। शासन से मिले लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह समेत शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत के आबकारी अधिकारी और अनुज्ञापी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- MJPRU: विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, जानें डिटेल्स