बरेली: मुस्लिम बच्चे भी बनेंगे आईएएस और आईपीएस- दानिश आजाद अंसारी
उन्होंने कहा कि आगे के दिनों में मुस्लिमों की तकदीर बदलने बाली है।
नेहरू युवा केंद्र में पसमांदा समाज सम्मेलन में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान मोदी और योगी को आगे ले जा रहे हैं।
बरेली, अमृत विचार। नेहरू युवा केंद्र में पसमांदा समाज सम्मेलन में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान मोदी और योगी को आगे ले जा रहे हैं। अब सरकार के सहयोग से मुसलमान के बच्चे भी आईएएस ओर आईपीएस बनेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन अशफ़ाक़ सैफी ने दरगाह पर की चादरपोशी
उन्होंने कहा कि आगे के दिनों में मुस्लिमों की तकदीर बदलने बाली है। विरोधी लोग विकास में बाधा बन रहे हैं। हैदराबाद के एक भाईजान ने आज तक कुछ नहीं किया। योगी और मोदी ने पुरी दमदारी से मुसलमानों की आवाज उठाई है। मुस्लिम कौम फिर से केंद्र में सरकार बनाएंगे। अब भाजपा में मुस्लिम भी हिस्सेदारी ले रहे है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल भी मौजूद रहे।
मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आयोजन के लिए बधाई देता हुं। उन्होंने कहा की आजादी की लड़ाई हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी ने मिलकर लड़ी। इसलिए देश में सबका हक बराबर है। बीजेपी समाज निर्माण की लड़ाई लड़ती है। गांव के गरीब शहर के गरीब सबको घर बैठे अधिकार मिलते है। कांग्रेस ने मुस्लिमों को ठगने का काम किया।
उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार भाजपा की बनी। गैर कांग्रेसी सरकार में सबका साथ ओर सबका विकास हो रहा है। कांग्रेस सपा बसपा समाज को बांटकर मुस्लिम का वोट हासिल करती रही। पीएफआई पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया। यह समाज को बांटने का काम करता है। इसका आतंकवाद से लिंक है। पीएफआई समाज को बांटने का काम कर रहा था। इसलिए इसे बैन किया गया। कट्टरबादी विचार धारा को बड़वा दे रहे थे। मुस्लिम को गुमराह कर रहे थे। मोदी ने वैन लगाकर मुस्लिम को आगे बड़ाने का काम किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
