बहराइच : जमीनी विवाद में दबंगों ने पीटा, युवती समेत पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, नानपारा, बहराइच। जिले के डलईपुरवा निवासी ग्रामीण का जमीनी विवाद पड़ोसियों से चल रहा है। कई बार तहरीर देने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। रविवार शाम को विवाद में मारपीट हो गई। दबंगों की पिटाई में युवती समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत डलईपुरवा निवासी सियाराम का जमीनी विवाद चंदन आदि से चल रहा है। इसकी सूचना सियाराम की ओर से पुलिस को कई बार दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई। रविवार शाम को छह बजे चंदन, विजय, बाबू समेत दर्जनों लोगों ने सियाराम की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया।

विरोध  करने पर दबंगों ने सियाराम, अनीता देवी, मंशा देवी, रेखा और राम सूरत पर जमकर लाठी बरसाया। जिससे सभी घायल हो गए। गांव के अन्य लोगों के बीच बराव पर झगड़ा शांत हुआ। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।