Germany की टीम ने Kanpur के परमट घाट का किया दौरा, PM Narendra Modi के रोक के बाद भी गंगा में गिर रहा दूषित जल

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में परमट घाट पर गंगा में गिर रहे दूषित जल की हकीकत को जानने के लिए मंगलवार को जर्मनी से टीम कानपुर आई टीम ने जायजा लिया है। इसके बाद टीम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सीओडी नाले का भी निरीक्षण किया है।

कानपुर, अमृत विचार। PM Narendra Modi ने सीसामऊ नाले का निरीक्षण कर उसमें गिर रहे दूषित जल को रोकने के लिए वहां पर सेप्फी प्वाइंट बनाया था। इसके कुछ दिन बाद ही फिर से नाले में गंदा पानी गिरने लगा था। ऐसे ही तमाम ऐसे नाले है, जिनमें गंदा पानी गिरने से वह दूषित हो रहा है। इसी तरह मंगलवार सुबह जर्मनी से परमट घाट के निरीक्षण के लिए टीम आई है। टीम ने गंगा में गिर रहे नालों का भी जायजा लिया है।

पांडु नदी, बाबा घाट, परमट नाला, सीसामऊ नाला, गोला घाट, एयरफोर्स नाला, परमिया नाला और रानी घाट नाला समेत कई नालों का दूषित पानी गंगा में जा रहा है। जिससे गंगा का पानी खराब हो रहा है। कई बार गंगा में दूषित पानी को रोकने के प्रयास किए गए। लेकिन यह कुछ दिन चलने के बाद फिर से पानी गिरने लगता है।

इसकी हकीकत जानने के लिए मंगलवार सुबह जर्मनी से जल प्रबंधन, संसाधन संरक्षण और जलवायु परिवर्तन, अनुकूलन विभाग की प्रमुख डॉ रेजिना डूबे शहर आई है। जर्मनी ने सर्वोत्तम प्रथाओं को देखने के लिए कानपुर का दौरा किया है। टीम ने परमट घाट पहुंच गंगा में गिर रहे नालों का जायजा लिया है।

इसमें नदी तंत्र में कचरे के प्रवेश को रोकने की प्रणाली की जानकारी की है। इसके बाद टीम ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सीओडी नाले का भी दौरा किया था।

संबंधित समाचार