G20 समिट में पीएम ऋषि सुनक ने की रूस के युद्ध की आलोचना, पुतिन को लेकर कही ये बात 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बाली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन में रूस के बर्बर युद्ध की आलोचना की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सुनक ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन सत्र में कहा कि पुतिन सरकार ने घरेलू असंतोष को दबा दिया और केवल हिंसा के माध्यम से इसे वैधता का जामा पहनाया तथा अपने इन कृत्यों को लेकर वैश्विक विरोध का स्वर सुन रहा है। 

सुनक ने जी 20 में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के समक्ष यूक्रेन में बर्बर युद्ध की आलोचना की। सुनक ने बैठक शुरू होते ही कहा, “यह उल्लेखनीय है कि पुतिन हमारे यहां शामिल होने में सक्षम महसूस नहीं कर रहे थे।” सुनक ने रूस के प्रतिनिधि लावरोव को भी संबोधित किया। युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार एक ब्रिटिश प्रधान मंत्री ने एक वरिष्ठ रूसी व्यक्ति का आमना-सामना किया है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका: फील्ड ट्रिप से लौट रहे छात्रों से भरी एक बस में गोलीबारी, तीन की मौत

संबंधित समाचार