बरेली: फायर सिस्टम की लाइन की भूमिगत, कल टूटेगी दीवार, निगरानी को गठित की जाएगी टीम

आजम नगर से बनेगा रास्ता, आम मरीजों का प्रवेश रहेगा बंद

बरेली: फायर सिस्टम की लाइन की भूमिगत, कल टूटेगी दीवार, निगरानी को गठित की जाएगी टीम

कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए संकट है। सबसे प्रमुख समस्या सरकारी एंबुलेंस

बरेली, अमृत विचार कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए संकट है। सबसे प्रमुख समस्या सरकारी एंबुलेंस से मरीज को जिला अस्पताल तक पहुंचाने में आ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि एंबुलेंस के लिए बुधवार तक कोई अलग रूट नहीं बनाया गया है।

ये भी पढ़ें-बरेली: MDM बांटने वाली एनजीओ पर होगी कार्रवाई, चार माह से बच्चों को नहीं मिलीं रोटियां

हालांकि एंबुलेंस के संचालन की सहूलियत के लिए आजम नगर से आई वार्ड की ओर से स्थापित दीवार को तोड़कर रास्ता बनाने की सहमति बनी है। जल्द ही रूट बन सके इसके लिए बुधवार दोपहर में दीवार पर लगी फायर सिस्टम की लाइन को भी भूमिगत कर दिया गया है।

वहीं देर शाम एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने भी निरीक्षण कर जल्द दीवार तोड़कर एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने की बात अफसरों से कही है। इस संबंध में जिला अस्पताल के एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि फायर सिस्टम की लाइन शिफ्ट कर दी गई है। गुरुवार को दीवार तोड़कर रास्ता खोल दिया जाएगा। यह रास्ता एंबुलेंस के आवागमन के लिए होगा। आम मरीजों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। वहीं अन्य कोई प्रवेश न कर सके इसकी निगरानी के लिए टीम लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: धर्मपाल सिंह के आगमन पर कार्यकर्ताओं की लगी भीड़, फूल-माला पहनाकर किया स्वागत