बरेली: डायरिया के चपेट में लगातार आ रहे बच्चे, जिला अस्पताल में भर्ती हुए 18 मरीज

बरेली: डायरिया के चपेट में लगातार आ रहे बच्चे, जिला अस्पताल में भर्ती हुए 18 मरीज

बरेली, अमृत विचार। डायरिया लगातार बच्चों को अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है। इसका सबूत जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में जांच के लिए आ रहे बच्चें दे रहे हैं। आपकों बता दें कि रोजाना लगभग 120 से अधिक मरीज बच्चा वार्ड में पहुंच रहे हैं। जिनसे जांच की पुष्टी के बाद सबसे अधिक डायरिया के मरीज देखने को मिल रहें है। 

शनिवार को भी लगभग पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए। जिसके बाद भर्ती हुए बच्चों की संख्या कुल 18 हो गई है। ऐसे में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुप्ता का कहना है कि बच्चों में डायरिया की समस्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। बच्चों में डायरिया होने की एक वजह तेज गर्मी भी है ऐसे में बच्चों का दिनचर्या और खान- पान ठीक न होने के कारण बच्चों में ये समस्या और बढ़ती जा रही है। ऐसे में बच्चों को साफ कपड़े पहनाने और स्वस्थ भोजन खिलाना चाहिए जिससे बच्चे डायरिया की चपेट में आने से बचे रहें।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: सपा विधायक अताउर रहमान के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला