बरेली: मजदूर की झोपड़ी में रंजिशन लगाई आग, हजारों का नुकसान

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

बरेली: मजदूर की झोपड़ी में रंजिशन लगाई आग, हजारों का नुकसान

रजिंशन गांव के युवक ने मजदूर की झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसकी झोपड़ी में रखा हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।

बरेली, अमृत विचार। रजिंशन गांव के युवक ने मजदूर की झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसकी झोपड़ी में रखा हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: आफताब को जमीन में आधा गाड़कर पत्थरों से मारना चाहिए, श्रद्धा हत्याकांड में मौलाना तौकीर रजा का बयान 

थाना सीबीगंज क्षेत्र के नदोसी निवासी वीरपाल ने बताया कि उसके पिता दाराजीत की बीती रात तबियत  अचाकन खराब होने पर वह उनकी दवाई दिलाने डाक्टर के पास गया था। इस बीच उसके बच्चे खाना खाने अपने चाचा के पास गए।

गांव के एक युवक ने रंजिशन उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। जिसमें घर में रखा सामान कपड़े और खानपान का सामान जलकर राख हो गया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और वही पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने में दे दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गांव के लड़कों के साथ गया युवक घायल अवस्था में मिला, उपचार के दौरान मौत

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़: चुनावी राजनीति से दूर रहने के बाद एक बार फिर रायगढ़ से किस्मत आजमा रहा है, रायगढ़ का राजपरिवार
अयोध्या: शहर का पहला केस, 11 घंटे में बना ट्रांसफार्मर का उड़ा फेस, पूरी रात गर्मी से बिलबिलाई 11 हजार की आबादी
बहराइच: ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या: SP ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, नहर में मिला शव
मुरादाबाद : तुम्हारे पिता के दोस्त हैं...बच्चे से जबरन मंगवाई कोल्ड ड्रिंक, लॉकर तोड़कर 70 हजार रुपये लूटे...अब चोरी में दर्ज हुआ मुकदमा
हरदोई: गर्भवती ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Lok Sabha Election 2024: बरेली पहुंचे अमित शाह, कहा- भारत जोड़ो यात्रा का समापन 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा