कासगंज: चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने गृहस्वामी को मारी गोली, रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

परिवार के कुछ सदस्यों को दरवाजे में ताला लगाकर बना दिया था बंधक 

कासगंज,अमृत विचार। सिदढपुरा थाना क्षेत्र के गांव भुजपुरा में चोरी करने मकान में घुसे बदमाशों ने परिवार के कुछ सदस्यों को कमरे का दरवाजा लगा कर बंधक बना दिया और फिर चोरी कर भाग भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों को गृह स्वामी ने देख लिया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, हालांकि बदमाश कितने थे यह स्थिति घर के सदस्य स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि बदमाशों से सामना करने वाले गृह स्वामी की हालत गंभीर है और वे आगरा में भर्ती हैं। 

यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चेयरमैन पति की एक अरब 28 लाख की संपत्ति जब्त

घटना रात लगभग एक बजे की है। गांव निवासी विनोद कुमार मिश्रा के घर में बदमाश घुसे और दूसरी मंजिल तक पहुंच गए। पहली मंजिल पर कमरे में सो रहे गृह स्वामी के बेटे और कुछ सदस्यों को बाहर से दरवाजे में ताला लगाकर बंधक बना दिया, जबकि गृह स्वामी दूसरी मंदिर पर सो रहे थे। चोरों ने बक्से तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए चोरी कर। लगभग पांच लाख रूपये की चोरी बताई गई है, लेकिन कितना नुकसान हुआ है इसका स्पष्ट आकलन अभी तक नहीं हो सका है।

खटपट की आवाज सुन गृह स्वामी विनोद कुमार जाग गए उस समय बदमाश भागने  की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही गृहस्वामी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी है। गृह स्वामी की बेटी कुसुमलता ने बताया कि बदमाश दो मंजिल से कूदकर भागे हैं।

रात के अंधेरे में यह नहीं देख पाए कि कितने बदमाश थे। बदमाशों का सामना पिता से हुआ था। पिता की हालत गंभीर है। इसलिए स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पटियाली आरके तिवारी, सिढपुरा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी।

बुलाई गई डॉग स्क्वायड टीम
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी हैं ।जांच के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई, हालांकि अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

क्षेत्र में फैली सनसनी
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में दिखाई दिए हैं, क्योंकि बदमाशों ने ऐसा दुस्साहस किया कि चोरी की वारदात के बाद गृह स्वामी को गोली मार दी।

समीप के गांव में भी दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों ने समीप के गांव नाथपुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां मनोज कुमार के घर में घुसकर बदमाशों ने ढाई लाख रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए हैं। इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को दोनों मामलों में तहरीर नहीं मिली है।

मामले में जांच की जा रही है। जो सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। हर बिंदु पर जांच कराएंगे। घटना का खुलासा किया जाएगा। टीमें बना दी गई हैं ।बुलाई गई डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई--- बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी।]

यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस प्रशासन का एक्शन मोड जारी, दूसरे दिन भी भरगैन चेयरमैन पति की संपत्ति जब्त

संबंधित समाचार