हत्या से फैली सनसनी, युवती के सीने में मारी गोली... ट्रॉली बैग में किया बंद और सड़क के किनारे फेंक दिया शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मृतका ने पहन रखा है स्लेटी कलर की टी-शर्ट, नीला और सफेद फूल पत्ती का प्लाजो 

मथुरा, अमृत विचार। थाना राया क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड द्वार अज्ञात युवती की लाश ट्रॉली बैग में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई। वहीं जांच के लिए फॉरेंसिक टीम पहुंची युवती की उम्र 19 से 20 वर्ष बताई जा रही है।

वहीं युवती के सीने में चोटों के निशान के साथ ही गोली भी मारी गई है ऐसा संदेह है मिले हैं। पुलिस हर पहलू को लेकर जांच कर रही है। यह घटना यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड सरकारी कृषि फार्म के समीप की है। जहां से वाहनों का आना जाना रहता है बताया गया है कि सड़क किनारे ट्रॉली बैग पडा हुआ था राहगीर आते जाते रहे वहां फार्म के कार्य में लगे मजदूरों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेई मय टीम पहुंचे के पहुंचे और बैग को खुलवाया तो सन्न रह गए।

युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गए हैं युवती स्लेटी कलर की टी-शर्ट नीला और सफेद फूल पत्ती का प्लाजो पहने हुए हैं लाल और सफेद रंग की साड़ी मिली है। युवती की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें-  मथुरा: दुर्घटना के साथ दंगे का कारण बन रहा निरााश्रित गौवंश- सीएम योगी

संबंधित समाचार