सावरकर के बारे में राहुल के दिए बयान पर संघ एवं भाजपा दे जवाब- सीएम भूपेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सावरकर एवं संघ अंग्रेजों के मददगार थे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीर सावरकर को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीर सावरकर को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की कोशिशों को हास्यापद बताते हुए कहा कि बेहतर होता कि बयान पर जवाब मिलता।

ये भी पढ़ें- नौकरियों में 58 फीसदी आरक्षण: HC के आदेश के खिलाफ छत्तीसगढ़ की याचिका पर नोटिस 

बघेल ने आज यहां विमानतल पर पत्रकारों द्वारा सावरकर के पौत्र द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुबंई में दिए आवेदन के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर एक क्रान्तिकारी थे,यह उनके जीवन का पहला हिस्सा हैं। गिरफ्तारी के बाद जेल जाने पर उनके जीवन का दूसरा हिस्सा ही अग्रेजों के मददगार के रूप में इतिहास में दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल जी ने सावरकर जी के बारे में जो भी कहा हैं वह उऩकी खोज नही हैं बल्कि इतिहास के पन्नों में सब दर्ज हैं।उन्होने उन रिकार्डों को भी सार्वजनिक रूप से जारी किया हैं। उन्होने कहा कि आजादी के लड़ाई में हजारों हजार लोग जेल में गए और उन्होने यातनाएं सही पर माफी नही मांगी।लोक गंगाधर तिलक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,जवाहरलाल नेहरू,सरदार भगत सिंह, बिरसा मुंडा जी ,सरदार पटेल,बटुक महराज जैसे अनेको अहम नेता जेल गए और उन्होने क्षमा नही मांगी और न ही अंग्रेजों ने उन्हे गद्दारी की पेंशन ही दी।

उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सावरकर एवं संघ अंग्रेजों के मददगार थे। बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की चूहा,बिल्ली कभी कुत्ता के विश्लेष्णों से विभूषित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सामन्ती प्रवृत्ति के हैं और उन्हे सहन नही हो रहा हैं कि एक छत्तीसगढ़िया किसान मुख्यमंत्री हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : कांकेर के जंगलों में छात्रा के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार