निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोप में थेरानोस की संस्थापक Elizabeth Holmes को जेल, कोर्ट ने सुनाई 11 साल की सजा

निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोप में थेरानोस की संस्थापक Elizabeth Holmes को जेल, कोर्ट ने सुनाई 11 साल की सजा

लॉस एंजिलिस। अमेरिका में एक अदालत ने रक्त परीक्षण स्टार्टअप ‘थेरानोस’ की संस्थापक एलिजाबेथ होम्स को निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में 11 वर्ष से अधिक अवधि के लिए की जेल की सजा सुनाई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सिलिकॉन वैली स्टार ने झूठा दावा किया था कि उनकी तकनीक रक्त की कुछ बूंदों से बीमारी का पता लगा सकती है। 

रिपोर्ट में कहा गया,“दरअसल होम्स ने एक स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक ऐसी ब्लड एनालाइजर विकसित की है, जिसे कहीं भी ले जाया जा सकेगा। इस मशीन से आसानी से खून की जांच हो सकती है। मशीन की मदद से उंगली से खून लेकर सारे परीक्षण किए जा सकते हैं। 

इसके लिए उन्हें खूब निवेश मिला। बाद में उनके सभी दावे झूठे निकले।” गर्भवती 38 वर्षीय होम्स ने आंखों में आंसू भर कर अदालत के समक्ष अफसोस जताया और कहा कि उनके दिल में घोटाले से गुमराह लोगों के प्रति ‘गहरा दर्द’ है। तीन महीने की सुनवाई के बाद जनवरी में उन्हें दोषी पाया गया था।

ये भी पढ़ें:- म्यांमार में चीन का प्रभाव दक्षिण चीन सागर में ला सकता है युद्ध की नौबत