पंजाब: पटियाला जिला प्रशासन ने किए 274 शस्त्र लाइसेंस निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। पंजाब में पटियाला जिला प्रशासन ने 274 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं और बंदूक संस्कृति को कथित बढ़ावा देने वाले आग्नेयास्त्रों और गीतों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पटियाला की उपायुक्त साक्षी साहनी ने शनिवार को कहा कि एक लाइसेंस पर दो से अधिक आग्नेयास्त्र होने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है।

अधिकारी ने कहा कि कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और लाइसेंस धारकों से पूछा गया है कि इसे क्यों नहीं रद्द किया जाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि एक लाइसेंस पर दो हथियार रखने की अनुमति है। अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय ने किसी भी आपराधिक कदाचार के सत्यापन के लिए पुलिस विभाग के साथ लगभग 30,000 शस्त्र लाइसेंस की एक सूची भी साझा की है।

पंजाब सरकार ने आग्नेयास्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर 13 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया था तथा कथित तौर पर बंदूक संस्कृति और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों को भी प्रतिबंधित कर दिया है। कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष की आलोचना का सामना करने के बाद सरकार ने नियमों को कड़ा कर दिया।

ये भी पढ़ें - मुंबई की कोर्ट ने किया गौतम नवलखा की नजरबंदी के लिए ‘रिलीज मेमो’ जारी

संबंधित समाचार