मुंबई की कोर्ट ने किया गौतम नवलखा की नजरबंदी के लिए ‘रिलीज मेमो’ जारी
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी गौतम नवलखा की महीने भर के लिए घर में नजरबंदी के वास्ते रिलीज मेमो जारी किया है। इसके बाद नवलखा के शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से बाहर निकलने की संभावना है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने शनिवार को अपराह्न करीब 2:15 बजे रिलीज मेमो जारी किया।
ये भी पढ़ें - Air India में अगले महीने से शुरू होगी अधिक सुविधाजनक इकोनॉमी क्लास
उच्चतम न्यायालय ने एनआईए के आवेदन को खारिज करते हुए शुक्रवार को आदेश दिया था कि नवलखा को हर हाल में 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद किया जाए। जांच एजेंसी ने शनिवार को विशेष अदालत को सामाजिक कार्यकर्ता नवलखा की रिहाई की औपचारिकताओं को पूरा करने के बारे में अनुपालन रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद अदालत ने रिलीज मेमो जारी किया।
इसे बाद में जेल अधिकारियों और नवी मुंबई पुलिस आयुक्त को भेजा जाएगा। जेल से रिहाई के बाद नवलखा को नवी मुंबई में उनकी नजरबंदी के लिए चुने गए परिसर में ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें -'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले छात्रों को मिली जमानत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
