राशन कार्ड में 'दत्ता' की जगह हो गया 'कुत्ता', अधिकारी को रोककर भौंकने लगा शख्स, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोलकाता। आधार कार्ड या राशन कार्ड में कभी-कभी कुछ जानकारी में गड़बड़ी हो जाती है। कभी नाम गलत हो जाता है तो कभी पता ठीक नहीं होता, लेकिन इस बार एक शख्स के राशन कार्ड में ऐसी गड़बड़ी हुई कि वो अपना आपा खो बैठा।

बता दें, यह वीडियो पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का बताया जा रहा है। इस शख्स का नाम श्रीकांत दत्ता है। वीडियो में श्रीकांत दत्ता को कुत्तों की तरह भौंकते हुए देखा जा सकता है। दरअसल जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस शख्स के राशन कार्ड में गलत नाम छपकर आ गया। शख्स का नाम दत्ता था लेकिन गलती से इसकी जगह कुत्ता लिख गया। 'द' शब्द की जगह 'क' आने से अर्थ का अनर्थ ही हो गया। यही वजह थी कि शख्स भड़क गया और अफसरों के सामने कुत्तों की तरह भौंकने लगा।

यह भी पढ़ें- Gujarat Election: इस सीट से चुनाव लड़ रहा दिहाड़ी मजदूर, एक रुपये के 10,000 सिक्के जमानत राशि के तौर पर कराए जमा

संबंधित समाचार